विज्ञापन के लिए संपर्क करें

IND vs NZ Test Series: 24 साल बाद टीम इंडिया का हुआ क्लीन स्वीप, मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हारा भारत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 174 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआती 8 ओवर में ही टीम इंडिया के 29 रन पर 5 विकेट गिर गए। यहां से ऋषभ पंत ने लड़ाई की। हालांकि अंपायर के विवादित फैसले पर वह आउट हुए। भारत की पारी 121 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। न्यूजीलैंड ने मैच को 25 रन से अपने नाम किया।

24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप

भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीता था। पुणे में हुए मुकाबले में कीवी टीम 113 रनों से विजयी रही थी। अब मुंबई में भी टॉम लाथम की टीम विजेता बनी। इससे पहले 2000 में एकमात्र बार भारतीय टीम टेस्ट में घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। तब साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। न सिर्फ उन्होंने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि टीम इंडिया को क्लीन स्वीप भी किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर किया और साथ ही घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला भी तोड़ा।

पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घटुने टेक दिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे ज्यादा फ्लॉप रहे।  न्यूजीलैंड की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने पटकी हुई गेंद पर आउट किया। इसके बाद एजाज पटेल ने विकेट की झड़ी लगा दी। शुभमन गिल एक रन बनाकर बोल्ड हुए। विराट कोहली भी सिर्फ एक ही रन बना पाए। सरफराज खान के बल्ले से भी एक रन निकले।

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *