आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रपति भवन में शहनाई गूंजने वाली है.वेलेंटाइन वीक में देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी होने वाली है. जिसकी साक्षी पूरी दुनिया होने वाली है.आपको बता दें की दूल्हा-दुल्हन कोई नेता या मंत्री नहीं हैं.न ही ये लोग किसी मंत्री के बच्चे हैं. दरअसल CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में होने वाली है.पूनम, राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं.साथ ही वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रही हैं.राष्ट्रपति मूर्म को जब पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने ये फैसला किया कि शादी राष्ट्रपति भवन में ही आयोजित की जाए.
12 फरवरी के दिन राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉप्लेक्स में शादी का कार्यक्रम रखा गया है.पूनम की शादी अविनाश कुमार से होने जा रही है. अविनाश भी CRPF ऑफिसर हैं. वो जम्मू-कश्मीर में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं.दोनों लव मैरेज कर रहे हैं लेकिन इस शादी में राष्ट्रपति के सुरक्षा को देखते हुए गीने-चुने लोगों को ही बुलाया जाएगा.
पूनम गुप्ता, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं.उनके पिता रघुवीर गुप्ता महरौनी जिले के नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर हैं.पूनम ने अपनी पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से की है.साल 2018 में पूनम ने UPSC में 81वीं रैंक हासिल की. फिलहाल वो CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.












Users Today : 10
Views Today : 14