नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे में 18 लोगों की जानें चली गई थीं। जिसके बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद अब रेलवे प्रशासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ताकि भीड़ बढ़ने पर कोई हादसा न हो। क्योंकि अभी भी महाकुंभ जाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है और ये भीड़ 26 फरवरी तक रह सकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब यहां प्लेटफॉर्म टिकट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस नियम को 26 फरवरी 2025 तक लागू रखा जाएगा, ताकि स्टेशन पर भीड़ कम की जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
प्लेटफॉर्म पर टिकटों की बिक्री बंद
भगदड़ के बाद रेलवे तुरंत हरकत में आया और सुरक्षा बंदोबस्त को पहले से पुख्ता किया गया। रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए काउटंरों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी रोक दी गई है। महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त ट्रेन चला रहा है। साथ ही भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं। रेलवे ने भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल को बढ़ाया है। भीड़ पर निगरानी के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। नई दिल्ली की भगदड़ के बाद रेलवे वो तमाम कदम उठा रहा है, जिनसे हर संभावित हादसे की गुंजाइश को टाला जा सकें।
एंट्री एग्जिट के नियम बदलें
इसके साथ ही इसके लिए एंट्री और एग्जिट निर्धारित का दी गयी है। जिन यात्रयिों को प्लेटफार्म 16 से ट्रेन पकड़नी होगी, उन्हें अजमेरी गेट साइड का ही इस्तेमाल करना होगा, यानी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज की ओर से एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर गलती से पहाड़गंज जाते हैं तो आपको वापस पहाड़गंज की ओर आना होगा। इसका कारण यह है कि महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनें इसी प्लेटफॉर्म से चलेंगी। इसलिए, केवल महाकुंभ के यात्रियों को ही इस हिस्से का उपयोग करने की अनुमति होगी।
कंफर्म टिकट वालों की एंट्री
स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। जहां आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है, रेलवे स्टॉफ की भी संख्या बढ़ा दी गई है। टिकट देखने के बाद ही यात्रियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। इसके लिए एंट्री प्वाइंट पर टीटी और आरपीएफ की तैनाती की गई है। कंफर्म टिकट होने के बावजूद भी यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग देखकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है, ताकि अंदर भीड़ ज्यादा न हो।
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खास इंतजाम
स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 6 इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी पहले भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर तैनात रह चुके हैं और कई SHO जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके हैं। इनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टेशन पर यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर सकें।
सीसीटीवी से भी निगरानी
अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।
