अब आपको अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड की कॉपी या फोटोकापी रखने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप( Aadhaar App) लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ ही सेकेंड्स में डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे। इस एप की मदद से यूजर्स अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकेंगे। इससे आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी जमा करने की कोई जरूरत नहीं होगी।
अब नहीं पड़ेगी कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत
दरअसल, इस ऐप( Aadhaar App) की मदद से कोई भी यूजर डिजीटल तरीके से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा पाएगा। इसका मकसद है आपकी डेटा प्राइवेसी को बनाए रखना और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाना। इसके लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। अभी तक अपनी पहचान को वेरिफाई करवाने के लिए कई जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी को जमा करवाना पड़ता था। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस नए ऐप की जानकारी दी है। उन्होंने X (पहले Twitter) पर इसका एक डेमो वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि यह ऐप कैसे काम करेगा।
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app❌ No physical card
❌ No photocopies🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
UPI की तरह बेहद सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा
बताया जा रहा है कि इससे यूजर को अपनी निजी जानकारी पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। एक टैप के साथ यूजर अपनी जरूरी जानकारी शेयर पाएगा। यह ऐप( Aadhaar App) UPI की तरह बेहद सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा। इसमें यूजर को बस एक QR कोड स्कैन करना होगा और फिर ऐप सेल्फी कैमरे से उनका चेहरा स्कैन करके पहचान की पुष्टि करेगा। न कोई कार्ड दिखाना, न कोई फोटोकॉपी देना—बस स्कैन करो और काम हो गया। यह ऐप कुछ-कुछ उन्हीं सिद्धांतों पर काम करेगी जिन पर UPI ऐप्स काम करती हैं।
कैसे इस्तेमाल करें और क्या होगा फायदा?
- आपको अपने आधार वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ एक QR कोड स्कैन करना होगा।
- यूजर अपने फोन से अपना चेहरा स्कैन करके अपनी पहचान को वेरिफाई कर पाएगा।
- आधार डिटेल्स का गलत इस्तेमाल नहीं होगा और धोखाधड़ी से बचेंगे।
- इस ऐप की वजह से जहां अब आपको अपना कार्ड हर वक्त अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।
- निजी जानकारी पर आधार कार्ड धारकों का पूरा कंट्रोल रहेगा।
- आप अपनी पहचान से संबंधित जितनी जानकारी शेयर करना चाहेंगे सिर्फ उतनी ही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन ऐप में मिलेगा।
- इस ऐप से यूजर की प्राइवेसी और सुरक्षित हो सकेगी।
- डिजिटल प्रोसेस की वजह से कागजी कामों से छुटकारा मिलेगा।
- होटल चेक-इन, ट्रैवल, कॉलेज और सिनेमा हॉल समेत कई जगहों पर आसनी से इस्तेमाल होगा।
