गर्मियों का मौसम शुरु है, मई के महीने में तापामान लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में गर्मी और तापमान के साथ कुछ बढ़ रहा है तो वो है आपके घरों में लगा बिजली का मीटर। गर्मियों के आने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ने लगती है। इसकी वजह यह है कि गर्मियों में कूलर, पंखा, एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल बढ़ जाता है। जिसका सीधा असर पड़ता है हमारी जेब पर। हर साल हम बार बिल देखकर यही संकल्प लेते हैं कि अब बिजली की खपत कम करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता।ऐसे में गर्मी से राहत के साथ-साथ बिजली खर्च में भी राहत चाहते हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
बिजली का बिल कम करने के लिए ये हैं उपाय
5-स्टार BEE रेटिंग वाले प्रोडक्ट ही खरीदें
5-स्टार बीईई( ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी) रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट और घर में काम आने वाली चीजें यानी होम एप्लायंसेज खरीदें। घर में सीएफएल या बल्ब की बजाय LED लाइट्स का इस्तेमाल करें। अगर आप घर में नार्मल फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी जगह बीएलडीसी(BLDC fans) यानी ब्रशलेस डायरेक्ट करेंट इलेक्ट्रिसिटी फैन्स इस्तेमाल करें।
सोलर पावर सिस्टम भी बचा सकता है आपके खर्चे
इसके अलावा बिजली खर्च से राहत के लिए घर में सोलर पावर सिस्टम लगवा सकते हैं। एक बार के निवेश के बाद पैसे की बचत कर सकते हैं। अपनी बालकनी और बगीचे में सोलर पंखों के साथ-साथ आउटडोर सोलर लाइटें लगाने से मामूली लागत पर आपके बिजली खर्च में काफी कमी आ सकती है। इसके अलावा रोजमर्रा के कामकाज के लिए सोलर पंप का इस्तेमाल करने से बिजली की बचत में योगदान मिल सकता है।
AC को ऑटोमेटिक मोड पर चलाएं
AC सबसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपकरणों में से एक है। ऐसे में AC को ऑटोमेटिक मोड पर रखें। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो यानी BEE के अनुसार AC का टेंपरेचर 24 डिग्री रखना चाहिए। इससे बिजली की खपत में 6% तक की कटौती की जा सकती है।
फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा देर तक खुला न रखें
फ्रिज का रखरखाव सही तरीके से करने पर भी आप अपना बिल कम कर सकते हैं. फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा देर तक खुला न रखें और उसके ऊपर सामान रखने से बचें।
इंडिकेटर हटाकर बचाएं अपने पैसे
घर में वायरिंग कराते समय लोग हर कमरे में इंडिकेटर लगवा लेते हैं। महज इसलिए कि यह दिखता रहे कि बिजली आ रही है या नहीं। वाकई यह सुविधाजनक भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटा सा इंडिकेटर बिजली की कितनी खपत करता है।
एडवांस स्मार्ट एनर्जी मीटर का भी करें प्रयोग
बाज़ार में कई एडवांस स्मार्ट एनर्जी मीटर उपलब्ध हैं। ये मीटर आम तौर पर घर के भीतर समग्र बिजली इस्तेमाल की निगरानी करने और खपत पैटर्न का रियल टाइम एनालिसिस करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हैं।इसके अलावा ये बिजली लीक का पता लगा सकते हैं और हायर एनर्जी खपत वाले उपकरणों की पहचान कर सकते हैं. एनर्सी के खपत को कम करने के लिए वाई-फाई एलईडी बल्ब एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं।
पैसे बचाने के साथ-साथ हमारा मकसद बिजली बचाना भी होना चाहिए और उसकी खपत कम करना होना चाहिए। दरअसल हमें एनर्जी और पर्यावरण को बचाना है। इसलिए बिजली की बचत को गंभीरता से लेना चाहिए।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14