Gautam Gambhir Death Threat:पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) की जान खतरे में है। दरअसल उन्हें एक अनजान शख्स ने ईमेल के जरिए जाने से मारने की धमकी दी। गंभीर ने बिना देरी किए पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है। ईमेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे थे- I kill u… यह संदेश भले ही छोटा था, लेकिन इसका असर गंभीर रहा।
सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच सघनता से कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा है। वहीं गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर इस मामले में जानकरी दी गई कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।
बता दें कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। वह पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं। हालांकि, इसबार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी आई है। जिसके बाद उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार दहशत में है।
