Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बना रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बुधवार को एक हाईलेवल बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल रहे। बैठक में हमले से जुड़ी परिस्थितियों और भविष्य की रणनीति को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। पहलगाम हमले(Pahalgam Attack) को 8 दिन हो चुके हैं। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।
मंगलवार को भी हुई थी बड़ी बैठक
इससे पहले मंगलवार को भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में 90 मिनट की हाईलेवल बैठक हुई थी। जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख – सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल हुए थे।इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले(Pahalgam Attack) के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।
इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने खाली किए कई पोस्ट
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं। पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी को लेकर दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों का गंभीर जवाब दिया जाएगा।
