PM Narendra Modi Visit Five Nation Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले दस सालों में यह उनकी सबसे लंबी विदेश यात्रा है। वह दो से नौ जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। पांच देशों की यात्रा में पीएम मोदी सबसे पहले घना का दौरा करेंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली घाना यात्रा है। इससे पहले 1957 पंडित नेहरू और 1995 में पीएम नरसिम्हा राव घाना के दौरे पर पहुंचे थे। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल में शामिल होंगे. उनकी इस यात्रा का मूल उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है।
PM Modi घाना से करेंगे यात्रा की शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा की शुरूआत घाना से करेंगे। यह अफ्रीकी देश में प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। घाना की यात्रा के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की 2 दिन की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे। घाना में पीएम मोदी राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक और वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में कई समझौते (MoU) साइन होंगे। भारत का UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लाने के बारे में भी बातचीत होगी, ताकि दोनों देशों में डिजिटल लेन-देन आसान हो सके। मोदी और महामा एक साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री की घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है।
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के चौथे चरण में 5 से 8 जुलाई तक ब्राज़ील की यात्रा करेंगे जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे और उसके बाद दक्षिण अमेरिकी देश की राजकीय यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राज़ील की चौथी यात्रा होगी। रियो डी जेनेरियो में 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 11