विज्ञापन के लिए संपर्क करें

IND vs ENG: खत्म हुई बर्मिंघम की बादशाहत, युवा ब्रिगेड ने अंग्रेजों को 336 रनों से हराया

IND vs ENG

IND vs ENG: खत्म हुई बर्मिंघम की बादशाहत, युवा ब्रिगेड ने अंग्रेजों को 336 रनों से हराया

शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा और कम अनुभवी टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट(IND vs ENG) मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 58 साल के लंबे इंतजार के बाद एजबेस्टन के मैदान पर पहली बार जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए। वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 5-5 विकेट हॉल हासिल किए।

पहली बार भारतीय टीम ने बर्मिंघम में जीता टेस्ट मैच

बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच(IND vs ENG) जीता है। इससे पहले भारत ने यहां पर 8 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें से 7 में हारे थे। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। अब भारत ने 58 सालों का सूखा खत्म किया है। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने असंभव को संभव करके दिखाया है। वह पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने भारत को बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत दिलाई है।

दूसरी पारी में आकाश दीप के आगे फेल हुए अंग्रेज बल्लेबाज

मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम खेल के पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटके।विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 50 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली (0) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। वहीं बेन डकेट (25) और जो रूट (6) को आकाश दीप ने चलता किया। पांचवें दिन जब बारिश के खलल के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो आकाश दीप ने भारत को जल्द ही सफलता दिला दी। आकाश ने सेट बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड कर दिया, जो 24 रन बना पाए। फिर आकाश ने हैरी ब्रूक (23 रन) को आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिला दी।

ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की. वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को आउट किया। वहीं आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउट करके पारी में पांच विकेट हॉल पूरे किए। जेमी स्मिथ के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही इंग्लैंड के आखिरी दोनों विकेट गिरा दिए। टंग का विकेट जडेजा ने लिए वहीं कार्स को आकाशदीप ने पॉवेलियन भेजा।

पहली पारी में भारतीय टीम ने बनाया 587 रनों का विशाल स्कोर

पूरे मैच(IND vs ENG) की बात करें तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए कप्तान गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जायसवाल ने 87 रन और जडेजा ने 89 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे। जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब बेन डकेट और ओली पोप अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद जो रूट (22 रन) और जैक क्राली (19 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। एक समय इंग्लैंड की टीम 84 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाल लिया। लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भारत की मैच में वापसी करवाई। सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं आकाश दीप के खाते में चार विकेट गए। ब्रूक और जेमी के आउट होते ही इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिल गई।

भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में की शानदार बल्लेबाजी, गिल रहे सुपरस्टार

भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल शतक जड़ने में कामयाब रहे। शुभमन ने 162 गेंदों पर 161 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. वहीं रवींद्र जडेजा 69 रन (118 गेंद, 5 चौके और एक सिक्स) पर नाबाद लौटे। केएल राहुल (55 रन) और ऋषभ पंत (65 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं। भारत ने कुल 607 रन की बढ़त हासिल की। 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हो गई।

 

 

IND vs ENG: खत्म हुई बर्मिंघम की बादशाहत, युवा ब्रिगेड ने अंग्रेजों को 336 रनों से हराया

Mayank Dwivedi
Author: Mayank Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस