Radhika Yadav Murder Case Update: गुरुग्राम की टेनिस स्टार राधिका यादव हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उसके अपने पिता दीपक यादव पर है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस केस में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबकि पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर 5 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से 4 गोलियां राधिका को लगीं और एक गोली रसोई में जा धंसी। दीपक यादव ने 10 जुलाई को अपनी बेटी की हत्या की, उस दिन आरोपी पिता, मां मंजू और दीपक घर में मौजूद थे, दीपक ने बेटे को दूध लाने भेजकर मौका बनाया। इसके बाद वह सीधे रसोई में गया और राधिका पर गोलियां दाग दीं।
राधिका यादव के पास टेनिस की एकेडमी नहीं थी
नई जानकारी सामने आई है कि राधिका यादव(Radhika Yadav Murder Case) के पास टेनिस की एकेडमी नहीं थी। वह सिर्फ टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी। गुरुग्राम पुलिस के एक जांच अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। राधिका अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग कोर्ट्स लेकर ट्रेनिंग देती थी। इससे पहले सामने आया था कि दीपक ने सवा करोड़ रुपए खर्च कर बेटी को टेनिस एकेडमी खुलवाई थी। पुलिस का कहना है कि पिता दीपक यादव राधिका(Radhika Yadav Murder Case) को ऐसा करने से रोकता था। पिता के मना करने के बावजूद भी राधिका नहीं मानी और उसने ट्रेनिंग कोर्ट लेकर अपना काम जारी रखा। बाप और बेटी के बीच असली विवाद की वजह यही थी।
एकेडमी बंद करने को लेकर चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि परिवार में एकेडमी बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो, राधिका एक इंटरकास्ट मैरिज करना चाहती थीं, जिससे पिता नाराज था। कुछ समय पहले राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की गई थी, जिसके बाद परिवार और समाज से विवाद की शुरुआत हुई। दरअसल, राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो रील शेयर की थी, उसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं।
यह भी पढ़े- CM योगी का तीखा वार- छांगुर बाबा धर्मांतरण कांड: लालच, डर और अब सनातन पर सीधा हमला?
दीपक यादव से पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
राधिका यादव हत्याकांड(Radhika Yadav Murder Case) में गिरफ्तार पिता दीपक यादव से पुलिस हिरासत में लगातार पूछताछ की गई है। शनिवार को एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी पिता को गुरुग्राम के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं हत्यारे दीपक विजय यादव ने बताया कि जब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी, तो वह दौड़कर ऊपर गए। वहां दीपक बैठा था, रोते हुए बोला – “भाई, कन्या वध हो गया.” विजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें चेतावनी भी दी कि दीपक किसी भी पल खुद को नुकसान पहुंचा सकता है। दीपक यादव के भाई विजय यादव ने कहा कि जब वे थाने में थे तो छोटे भाई ने पुलिस से कहा कि मेरे बयान और FIR इस तरह से लिखना कि मुझे फांसी की सजा हो।”
विजय ने बताया कि दीपक कुछ जगहों पर थोड़ा सीरियस किस्म का इंसान है लेकिन, वह गुस्से वाला आदमी नहीं है, वह बच्चों के साथ बच्चों की तरह और बड़ों से बड़ों की तरह बात करता था। उन्होंने कहा कि उनके सभी भाइयों के बीच बहुत प्यार था और सभी मिलकर हर समस्या को सुलझा लेते थे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 10