विज्ञापन के लिए संपर्क करें

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में ढही तीन मंजिला इमारत, 4 की मौत, NDRF की टीम का रेस्क्यू तेज

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया साथ ही कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। हादसे में  अबतक 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है।  वहीं, दमकल विभाग के साथ NDRF  एवं SDRF की दो टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई। करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसमें से 27 जख्मी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाए गए। बारिश के कारण बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

सीएम योगी ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल और लोकबंधु अस्तपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अधिकारी भी मौके पर हैं और समन्वय कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बिल्डिंग में होता था दवाओं का कारोबार

इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की तीन मंजिला बताया जा रहा है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंच गए हैं।  बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में काम चल रहा था। जिसकी वजह से बिल्डिंग के भीतर कई लोग मौजूद थे। वहीं अचानक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। साथ ही कई लोगों के दबे होने की जानकारी भी मिल रही है। इतना ही नहीं, हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए है। जिसमें एक शख्स जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है।

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस