आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। यही नहीं जब पुलिस ने कार्रवाई के लिए रोका तो अमानतुल्लाह के बेटे पर पिता के विधायक होने की धौंस और बदसलूकी का भी आरोप लगा है। ओखला विधायक के बेटे ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया और कहा कि अब्बू जी SHO साहेब तानाशाही कर रहे। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि हम कौन सी तानाशाही कर रहे। पुलिस ने विधायक के बेटे से आगे कहा कि चालान होगा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पुलिस से दादागीरी का आरोप
पुलिस ने जब्त की बाइक तो बेटा बोला-अब्बू जी SHO साहेब तानाशाही कर रहे
बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने को लेकर पुलिस ने रोकी ओखला विधायक के बेटे की बाइक#DelhiElection2025 #AAP pic.twitter.com/bPBj725Mpj— मुकुल द्विवेदी (@DwivediMukul) January 24, 2025
मोडिफाइड साइलेंसर की बाइक चला रहा था विधायक का बेटा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर की बाइक चला रहे थे, जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी। जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की, तो उनमें से एक ने खुद को अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का झंडा देखकर उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया। दरअसल, दिल्ली पुलिस की गश्त के दौरान बुलेट पर दो लड़के आते हुए दिखाई दिए। दोनों लड़के गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इस दौरान दोनों युवक बाइक टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। इस दौरान उनमें से एक लड़के ने बताया कि वह AAP विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।
पुलिस ने जब्त कर ली ओखला विधायक के बेटे की बाइक
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि वहीं जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात SHO से कराई।बताया जा रहा कि पुलिस ने ओखला विधायक के बेटे की बाइक जब्त कर ली है। मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन को लेकर आप विधायक के बेटे की बाइक पर एक्शन हुआ है। जिस समय ये कार्रवाई हुई तो अमानतुल्लाह खान के बेटे की पुलिस से बहस भी हुई। इस दौरान उसने कहा कि मैं एमएलए अमानतुल्लाह का खान का बेटा हूं। मुझे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है। इसी के बाद विवाद बढ़ गया।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12