Ajith Vijayan passes away: मलयालम जगत के के जाने माने एक्टर अजित विजयन 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। अजित का निधन 9 फरवरी को कोच्चि में हुआ। अजित विजयन के निधन की खबर आने के बाद से फ़िल्मी जगत में मातम पसरा ही है, साथ ही उनके परिवार और फैंस भी उनके निधन से काफी दुखी हैं। जानकारी के अनुसार, एक्टर (Ajith Vijayan) के निधन के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये लोग है अजीत के परिवार में
एक्टर अजित विजयन ने ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘बैंगलोर डेज’ और ‘अंजू सुंदरीकल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। करीबी सूत्रों के अनुसार, अजित विजयन का निधन उनके परिवार के लिए व्यक्तिगत नुकसान है। अजित विजयन न सिर्फ कला और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया था, बल्कि उन्होंने मलयालम जगत में अपनी अलग पहचान बनाइ थी। अजित विजयन की पत्नी का नाम धन्या है। पत्नी धन्या और अजित की दो बेटियां हैं, एक का नाम गायत्री और दूसरी गौरी है। गौरतलब है कि, अजित विजयन समृद्ध कलात्मक विरासत वाले परिवार से आते थे, और वह प्रसिद्ध कथकली कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम नर्तक कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे। अजित विजयन (Ajith Vijayan) दिवंगत सी. के. विजयन और मोहिनीअट्टम गुरु कला विजयन के पुत्र थे। इतना ही नहीं अजित विजयन उनके चाचा दिवंगत एक्टर कलाशाला बाबू भी थे।
इस फिल्म में आये नजर
अजित विजयन के काम की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘5 सुंदरिकाल’ में काम किया है, इस फिल्म में एक्टर अंबिस्वामी का किरदार निभाते नजर आए थे। जानकारी के अनुसार, दुलकर सलमान स्टारर फिल्म ‘सेगमेंट’ में अजित ने काम किया था। इस फिल्म में एक्टर ने ‘कुल्लंते भार्या’ का किरदार निभाया था। तमिल फिल्म ‘बैंगलोर डेज’ में भी अजित विजयन ने काम किया है। इस फिल्म में एक्टर ज्योतिषी की भूमिका दिखाई दिए थे। इस किरदार के बाद अजित विजयन काफी चर्चा में रहे थे l
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12