Arvind Kejriwal made a big announcement for the dhobi community: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी तक, हर दाल के बड़े नेता चुनावी रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इसके साथ ही कई राजनीतिक दल दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धोबी समुदाय के कल्याण से संबंधित एक बोर्ड बनाने की घोषणा की है।
धोबी समुदाय के लिए अरविंद केजरीवाल का ऐलान
गौरतलब है कि, दिल्ली चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी हो या कोई और राजनीतिक दल, जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक वादे कर रहा है। इस बीच मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोबी समुदाय के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘अगर इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड बनाएंगे।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली सरकार धोबी समुदाय के लिए धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड बनाएगी। इस बोर्ड के बनने से धोबी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेगा। पूरी दिल्ली में प्रेस थड़े (जहां खड़े होकर कपड़े प्रेस किए जाते हैं) को नियमित किया जाएगा।’
अच्छी शिक्षा और स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था
इतना ही नहीं केजरीवाल ने धोबी समुदाय से आने वाले बच्चों के बारे में भी बात की और आगे कहा कि, ‘धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। धोबी समुदाय के लोगों से बिजली और पानी का शुल्क कमर्शियल नहीं बल्कि घरेलू लिया जाएगा। धोबी समाज के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी।’ बता दें, दिल्ली चुनाव की 70 विधानसभा सीटों के लिए 05 फरवरी को मतदान होना है। मतदान के बाद 08 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14