विज्ञापन के लिए संपर्क करें

IPL 2025: KL राहुल नहीं ये तूफानी खिलाड़ी करेगा दिल्ली की कप्तानी

IPL 2025 DC Captain Axar

22 मार्च के आईपीएल 2025(IPL 2025) की शुरुआत होनी है। टूर्नामेंट के सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया था लेकिन आज होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली ने अक्षर पटेल(Axar patel) को यह जिम्मेदारी सौंपी है जो 2019 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी शामिल था, लेकिन टीम ने अक्षर को कमान सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन इस सीजन में वो लखनऊ सुपर जांयट्स की हिस्सा हैं।

केएल राहुल-फाफ डू प्लेसिस भी थे दावेदार

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं चल रही थी, जिनमें केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस का नाम था लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी ने होली के दिन प्रशंसकों को तोहफा दिया और अक्षर को यह जिम्मेदारी सौंपी। दिल्ली अब तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, ऐसे में अक्षर के सामने टीम को पहला खिताब दिलाने की चुनौती होगी। अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वह दिल्ली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले 6 सीजन में टीम के लिए 82 मैच खेले हैं। वहीं 30 के औसत से 235 रन बनाने के साथ ही 7.65 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए हैं। वहीं ऋषभपंत के एक मैच में स्लो ओवर के लिए बैन होने की वजह से अक्षर कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कप्तानी मिलने अक्षर बोले- थैंक यू

उन्होंने इस बारे में कहा, “दिल्ली की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं अपने मालिकों और सहयोगी स्टाफ का तहे दिल से आभारी हूं। मैं अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर विकसित हुआ हूं और मैं आगे इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं।”

ऐसा रहा है अक्षर पटेल का करियर

अक्षर ने अब तक 150 IPL मुकाबले खेले हैं। इसकी 113 पारियों में 36 बार नाबाद रहते हुए 21.46 की औसत से 1,653 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 148 पारियों में 30.55 की औसत से 123 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है। अक्षर को टी20 में कप्तानी करने का मौका 2018 में मिला। उन्होंने 2018 से 2024 तक 16 टी20 मैचों में बड़ौदा टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम ने 10 मैच जीते थे। इसके अलावा उन्होंने 12 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, लेकिन दिल्ली वो मुकाबला 47 रनों से हार गई थी। टी20 कप्तान के तौर पर अक्षर ने 36.40 के औसत से 364 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च निजी स्कोर आरसीबी के खिलाफ 57 रन का रहा है। गेंद से उन्होंने 13 विकेट झटके हैं।

Axar Patel

यह भी पढ़े-होली पर इन जिलों में बदला जुमे की नमाज का समय, शहर-शहर प्रशासन अलर्ट

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल, डोनोवन फरेरा.

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस