विज्ञापन के लिए संपर्क करें

बहराइच हिंसा: CM योगी का कई अधिकारियों पर एक्शन, हटाए गए ASP

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित महाराजगंज में हुए हत्याकांड और हिंसा के बाद अब ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो चुके हैं। योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को हटा दिया है। हिंसा में लापरवाही बरतने के आरोप में अब बहराइच सीओ के बाद बहराइच एडिशनल एसपी को भी हटा दिया है। महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। यहां पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

ASP पवित्र मोहन त्रिपाठी पर गिरी गाज

योगी सरकार ने बहराइच के एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच में नई तैनाती दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि पवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी ग्रामीण के पद पर थे। हरदी थाना क्षेत्र भी इन्हें के अंडर में आता था। हिंसा के बाद एएसपी मौके पर स्थिति को भांपने में नाकाम रहे और इतना बड़ा बवाल हो गया। तभी से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि देर-सवेर एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी पर गाज गिर सकती है।

बता दें कि बहराइच में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई थी। विवाद डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद जमकर हिंसा हुई। आगजनी और पत्थरबाजी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। 22 साल के रामगोपाल मिश्रा इस दौरान एक घर की छत पर भगवा झंडा फहरा रहा था। इसी बीच उसे गोली मार दी गई थी। अस्पताल ले जाते समय रामगोपाल की मौत हो गई।

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस