विज्ञापन के लिए संपर्क करें

उदयपुर चाकूबाजी घटना पर भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी के घर चला बुलडोजर

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच झड़प के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। सरकार ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए चाकूबाजी के आरोपी छात्र के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है। जांच में घर वन विभाग की जमीन पर बना पाया गया। इसके बाद आरोपी का बिजली कनेक्शन काटा गया और नोटिस के बाद घर को ध्वस्त कर दिया गया। गिराने से पहले मकान को खाली भी कराया गया। जिस वक्त बुलडोजर चला, उस वक्त भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. बताया जाता है कि आरोपी का परिवार इस घर में किराए पर रह रहा था।

स्कूल के झगड़े से सुलग गया उदयपुर शहर

दरअसल, उदयपुर में एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हालांकि छात्र पर चाकू से हमले की वजह का पता अभी तक नहीं चला है। घायल छात्र आईसीयू में भर्ती है। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दिया। जिससे पूरे शहर में अराजकता फैल  गई। इसके बाद सूचना लगते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।

आरोपी अयान शेख सोशल मीडिया चैट से प्लानिंग का खुलासा

इस बीच चाकूबाजी के बाद देवराज को अस्पताल ले जाने वाले दोस्त ने बताया कि अयान देवराज को धमकियां दे रहा था। अयान ने सुबह ही क्लास में देवराज पर कुर्सी से हमला किया था। टीचर के आने पर सब क्लास में चुप थे लेकिन लंच के समय स्कूल के बाहर अयान ने देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। दोस्तों ने बताया कि अयान ने देवराज को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि मरूंगा, जिसको बुलाना उसको बुला लेना, जितने छोरे लाना उतने ले आना। आरोपी अयान शेख की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है। अयान शेख चैट में वो दूसरे दोस्त के साथ मिलकर हमला करने और जान से मारने की बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये चैट हमले से तीन दिन पहले की है।

 

 

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस