पिछले दो महीने से जारी खींचतान के बीच आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मेजबान पाकिस्तान समेत भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।
19 फरवरी से 9 मार्च तक होगी चैंपियंस ट्रॉफी
भारत के मुकाबले को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत है। दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है। पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। फाइनल के लिए 1 रिजर्व डे भी रखा गया है।
Check out the full fixtures for the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/oecuikydca
— ICC (@ICC) December 24, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी.
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर.
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी.
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर.
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची.
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई.
4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल- लाहौर.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पिछला सीजन 2017 में हुआ था, जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था। चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सीजन 1998 में हुआ था। तब से अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन होना है। 8 में से सबसे ज्यादा भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार यह खिताब जीता है। भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब जीता था।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14