रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिर गया। वाहन में 23 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 14 घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है। ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेपों ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया। घटना के बाद वहां अफ़रा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे। जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। खबरों के मुताबिक ट्रेवलर में करीब सत्रह यात्री सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. घटना स्थल पर रेक्स्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
CM धामी ने दिए राहत बचाव तेज करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
बता दें कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी ज्यादा है. चारधाम यात्रा के लिए पर्वतीय मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां एक चूक जान पर भारी पड़ जाती है.
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14