विज्ञापन के लिए संपर्क करें

AMU को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- ‘यहां वंचित पिछड़ों को आरक्षण नहीं’

AMU) को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले के बाद यूपी की सियासत भी गरमा गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने अलीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट के एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश का पैसा एएमयू में लगा है, तो वहां भी एससी, एसटी आदि को नौकरी और पढ़ने में आरक्षण मिलना चाहिए।

‘जब भारत का पैसा लगा है तो पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के खैर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी बनाया जाए या फिर उसे सामान्य संस्थान ही रहने दिया जाए। यह कैसे संभव है कि जो यूनिवर्सिटी देश की जनता के टैक्स से चलती है, वह एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देती है।  जब भारत सरकार का पैसा यूनिवर्सिटी में लगा है, तो नौकरी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी एससी-एसटी, पिछड़ी जातियों के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए आपकी भावना के साथ, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ समझौता कर रहे हैं।

योगी ने फिर दोहराया ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा

योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का जिक्र किया और कहा कि बंटो मत, एक हो। तभी कटने से बचोगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान कहा कि अयोध्या में रामजी का वनवास हमने देखा, मथुरा का मामला हमारे सामने है. हमारी मां-बहनों के साथ क्या कुछ नहीं हुआ था, अगर इन सबके बावजूद भी हम आंखों पर पट्टी बांधकर जाति में बंटे हुए हैं, मैं आपसे कहने आया हूं कि बंटो मत, ये बांटने वाले आपके दुश्मन हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी के काले कारनामों को पनपने न दें। ये सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।

370 और समाजवादी पार्टी को भी CM योगी ने घेरा

रैली में सीएम ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा में 370 को लेकर पास हुए प्रस्ताव पर कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार को घेरा। सीएम ने कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 की बहाली होगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो अब सब जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा है। अलीगढ़ का ताला उद्योग भी पुनर्जीवित हो गया है। अब अलीगढ़ में भी अपना विश्वविद्यालय हो गया है। विश्वविद्यालय आपकी पीढ़ी को बनाएगा। राजा महेंद्र प्रताप सिंह का विश्वविद्यालय आगे बढ़ता है या एएमयू, यह आपको दिखाना है।

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस