दिल्ली में चुनाव होने में एक महीने से भी कम का समय रहा गया है,चुनावी तैयारियां जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को पेरिस बना दूंगा और भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा। जैसे मोदी जी झूठे वादे करते हैं, वैसे ही केजरीवाल भी, दोनों में कोई फर्क नहीं है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में स्पष्ट संदेश दिया कि जाति या धर्म के बावजूद यदि किसी भारतीय पर हमला होता है तो वह उसकी रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं। मैं हर भारतीय के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करूंगा।
बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये लोग नफरत फैला रहे हैं। हमने संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस रोज डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण समावेशिता, समानता और प्रेम पर आधारित है। जो नफरत और विभाजन की राजनीति को हराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल दोनों की तरफ से एक शब्द भी सुनाई नहीं देता। आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जाति जनगणना के साथ हैं।” पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. देश में गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता जा रहा है.
‘मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सकें’
राहुल गांधी ने एक बार फिर अंबानी-अडानी का नाम लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में केवल प्यार ही नफरत को हरा सकता है। मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सकें। उन्होंने कहा कि अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है। देश के सभी व्यवसायों पर इनका कंट्रोल है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि क्या उन्होंने कभी अडानी के खिलाफ बोला है लेकिन मैं स्पष्टता के साथ बोलता हूं. हम देश को एक व्यापारी के भरोसे नहीं चलने देंगे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12