पूर्णिया के सांसद और बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। कॉल करने वाले ने ये भी दावा किया है कि वह लगातार पप्पू यादव के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उसे जान से मार डालेगा। धमकी देने वाला वही गैंग है जिसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। धमकी देने वाला गुर्गा झारखंड की जेल में बंद है। पप्पू यादव ने इस मामले की जानकारी बिहार डीजीपी को दी ताकि इस पर कार्रवाई हो सके।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पप्पू यादव को दी धमकी
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था। गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। इतना ही नहीं पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी गई है।
“भाई का फोन नहीं उठाया, इसका अंजाम भुगतना होगा”
सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद से कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं। शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था। लेकिन, तुमने नहीं उठाया। यह गलत किया। इसका अंजाम भुगतना होगा।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी थी चुनौती
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी। कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इतना ही नहीं पप्पू यादव हाल ही में मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा था कि हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म कर दिया जाएगा। अब इस घटना के करीब 13 दिन बाद अब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14