प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता आभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वच्छता आभियान में शिरकत करने की अपील की। पीएम मोदी ने एक्स पर स्कूली बच्चों के साथ सफाई करते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।
गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी। #10YearsOfSwachhBharat pic.twitter.com/MvjhazPAvl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
मां भारती के सपूतों को नमन-पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भरा हुआ हूं. उतना ही भावुक भी हूं. बीते 10 साल में भारतीयों ने स्वच्छता मिशन को अपनाया है। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है। आज पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती है। मैं मां भारती के सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं, जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है।
PM Shri @narendramodi participates in Swachhata Hi Seva 2024 programme. https://t.co/vHIfu0NqUS
— BJP (@BJP4India) October 2, 2024
देश महात्मा गांधी की 155वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है। बुधवार को PM मोदी समेत देशभर में अनेक नेताओं बापू और लाल बहादुर शास्त्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी क्रमशः राजघाट और विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भी शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14