बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मैचों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब शुक्रवार, 3 जनवरी से दोनों टीमें सिडनी में सीरीज का पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगी। इससे पहले भारतीय टीम को लेकर मीडिया जगत में कई सारे सवाल आ रहे हैं कि क्या टीम में सबकुछ ठीक नहीं है?? कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी ठीक नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखा गौतम गंभीर का बेबाक अंदाज
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी में गंभीर ने सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए लेकिन गंभीर ने अपने जवाबों से कई सवाल छोड़ दिए जिनमें सबसे अहम था सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे की नहीं? इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम विवाद पर चुप्पी तोड़ी। कोच ने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने वाली रिपोर्ट सच्ची नहीं हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें प्लेयर और कोच के बीच वहीं तक सीमित रहनी चाहिए।
सबकुछ कंट्रोल में है-गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबकुछ कंट्रोल में है. हम सिडनी में सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में अब तक बैटिंग ने या बॉलिंग ने अच्छा नहीं किया है। अगर ऐसा होता तो हम एक भी मैच नहीं जीते होते।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। सिर्फ एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वो है प्रदर्शन। हमें युवाओं को समय देना होगा।” भारतीय हेड कोच ने आगे कहा, “खिलाड़ी और कोच के बीच में जो बात होती है, वो उनके ही बीच रहनी चाहिए। आप सिर्फ रिजल्ट देखिए. ये खेल सिर्फ रिजल्ट पर फोकस है, रोहित शर्मा से सिर्फ एक बात हुई है, और वो सिडनी टेस्ट जीतने की। हमारी सिर्फ यही बातचीत हुई है कि पांचवा टेस्ट कैसे जीतना है। इसके अलावा हमारी और कोई बातचीत नहीं हुई।”
रोहित-विराट सिडनी में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे?
सिडनी टेस्ट मैच से पहले ये खबरें काफी चर्चा में है कि रोहित-विराट अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई हैं। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गंभीर से इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहित-कोहली से सिर्फ अगले टेस्ट मैच जीतने के बारे में बातचीत की है, क्योंकि वह जानते हैं कि उनके लिए आगामी टेस्ट मैच कितना जरूरी हैं।
प्लेइंग-XI में रोहित होंगे या नहीं?
गौतम गंभीर से जब ये पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर होंगे, तो उन्होंने कहा कि कल पिच देखने के बाद ही प्लेइंग-11 का फैसला करेंगे। गंभीर से ये भी पूछा गया कि क्यों रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ये परंपरा चली आई है कि मैच से एक दिन पहले कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होता है। गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि ये जरूरी नहीं कि परंपरा है। मुझे लगता है कि कोच का यहां होना ठीक हैं और यह काफी अच्छा है।
बता दें कि बुधवार 1 जनवरी 2025 को एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर बेहद खफा थे. कोच ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अब सबको बातें माननी होंगी. इसके अलावा रिपोर्ट में कप्तानी को लेकर चल रहे टकराव का भी जिक्र हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी फिलहाल सवालों के घेरे में है और ऐसे में कुछ खिलाड़ी अगला कप्तान बनने का ख्वाब पाले हुए हैं.
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14