हमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम रोहित ने इंग्लैंड को 142 रनों के विशाल अंतर से हराकर मेहमानों का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। भारत ने तीसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया।
गिल-श्रेयस ने की शानदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच के शतकवीर कप्तान रोहित (1) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से उपकप्तान शुभमन गिल ने एक छोर पर जिम्मेदारी संभालते हुए करियर का सातवां शतक जड़ा, तो दूसरे छोर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली भी लंबे समय बाद पुराने रंग में दिखाई पड़े, उन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल संग मोर्चा संभाला। श्रेयस ने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। श्रेयस के बाद हार्दिक पंड्या (17) और अक्षर पटेल (13) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वहीं केएल राहुल ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन साकिब महमूद ने उनकी पारी समाप्त कर दी. राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। हर्षित राणा (13), वॉशिंगटन सुंदर (14) और अर्शदीप सिंह (2) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 64 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मार्क वुड को दो सफलता हासिल हुई. गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट को भी एक-एक विकेट मिला।
अच्छी शुरुआत के बाद फुस्स हुए इंग्लिश बल्लेबाज
357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में ही 214 रनों पर सिमट गई। इस तरह उसने 142 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इंग्लैंड टीम के लिए गस एटकिंसन और टॉम बैंटन ने बराबर 38-38 रन बनाए। जबकि बेन डकेट ने 34, जो रूट ने 24 और फिल सॉल्ट ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14