चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने सबसे अधिक 76 रन बनाए। रोहित शर्मा 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। इस जीत के साथ दुबई की पिच पर भारतीय तिरंगा शान से लहराया।
भारतीय फिरकी के आगे फंसे कीवी
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलेंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की टीम थोड़ा और जल्दी ढेर हो सकती थी, अगर टीम इंडिया ने इन दोनों बल्लेबाजों के कैच ड्रॉप नहीं किए होते. कुल मिलाकर इस फाइनल में भारत ने 4 कैच ड्रॉप किए। फिर भी भारतीय स्पिनरों ने कसी हुई बॉलिंग से न्यूजीलैंड को इनका ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया। विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे। जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए। मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
रोहित शर्मा की तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा ज्यादा आक्रामक मूड में नजर आए। रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी कर ली। वहीं गिल ने धीमी बल्लेबाजी की। भारत का पहला विकेट 19वें ओवर में गिरा, जब मिचेल सेंटनर ने गिल को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करा दिया। गिल ने 1 छक्के की मदद से 50 बॉल पर 31 रन बनाए। इसके बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। फिफ्टी के करीब पहुंच चुके अय्यर 39वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्होने 62 गेंदों का सामना किया और 2 चौके-2 छक्के की बदौलत 48 रन की पारी खेली। 42वें ओवर में भारतीय टीम को 5वां झटका लगा। भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ ही रही थी तभी अक्षर पटेल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अक्षर ने 40 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। भारतीय टीम जीत के करीब थी तभी 48वें ओवर में हार्दिक पांड्या कॉट एंड बोल्ड आउट हुए। उन्होंने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए।
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारत को मात दी थी। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 9
Views Today : 13