जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के सभी 90 सीटों के रिजल्ट आ गए हैं। आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की। गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और CPI(M) को एक सीट मिली। सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं। एग्जिट पोल के अनुमानों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई थी। हालांकि नतीजे आने के बाद ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है।
3 सीटों पर सिमटी पीडीपी, आप का खुला खाता
पिछली बार राज्य में सत्ता में रही पीडीपी भी थी, जो इस बार सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई है। पहली बार चुनाव लड़ रहीं महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा बिजबेहरा सीट से करीब 9 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं। वहीं जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की है। डोडा सीट से मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को 4500 से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को एक सीट पर जीत मिली। 7 पर निर्दलीय जीते। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु के भाई ऐजाज गुरु को सोपोर सीट पर 129 वोट मिले।
11 या 12 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि उमर अब्दुल्ला ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला कह चुके हैं कि उमर ही मुख्यमंत्री होंगे। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। 11 या 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों (बडगाम और गांदरबल) पर चुनाव लड़ा और दोनों पर PDP कैंडिडेट को हराया।
जम्मू रीजन में बीजेपी हावी 29 सीटों पर जमाया कब्जा
नतीजों के मुताबिक कश्मीर के इलाके में एनसी की सुनामी रही है और जम्मू में बीजेपी की हवा रही है। भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले 4 सीटों का फायदा हुआ है। बीजेपी को इन चुनावों में बेहतर करने की उम्मीद थी। पार्टी नेता जम्मू में 30 से 35 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। हालांकि, बीजेपी इस चुनाव में 29 सीटें ही जीत पाई हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थी, जबकि 28 सीटें जीतकर पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। दोनों ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी।
घाटी में बीजेपी का नहीं खुला खाता, सभी मुस्लिम प्रत्याशी हारे
जम्मू रीजन में बीजेपी को हमेशा बढ़त मिलती रही है। बीजेपी की जीती हुई सभी 29 सीटें जम्मू रीजन में हैं। जबकि, कश्मीर घाटी में बीजेपी का इस बार भी खाता नहीं खुला। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था। हालांकि, बीजेपी के एक भी मुस्लिम उम्मीदर को जीत नसीब नहीं हुई है। सभी मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन खराब रहा। वहीं, पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट से NC कैंडिडेट से करीब 8 हजार वोटों से हार गए। उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 2
Views Today : 2