सोशल मीडिया पर फिलहाल एक ही नाम चर्चा का विषय बना हुआ है और वो नाम अतुल सुभाष का, जिन्होंने सिस्टम, पत्नी से हारकर मौत को गले लगा लिया और छोड़ गए 23 पन्नों का सुसाइट नोट और डेढ़ घंटे का एक मार्मिक वीडियो जिसे सुनने के बाद हर कोई अतुल सुभाष को इंसाफ देने की मांग कर रहा है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले सॉफ्टवैयर इंजिनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से सभी स्तब्ध हैं। अपने आखिरी वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया, पत्नी के रिश्तेदार अनुराग सिंघानिया और जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिश पर संगीन आरोप लगाए हैं।
FULL VIDEO AND DYING DECLARION OF ATUL SHUBHASH: A Heart-Wrenching Tale of Injustice!! Only for Those with a Strong Heart.#JusticeforAtulSubhash pic.twitter.com/fOREXUCh8n
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 10, 2024
‘यहां सिर्फ महिलाओं के लिए कानून है, हमारी सुनने वाला कोई नहीं’
अपनी पत्नी और उसके परिवार को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। उसने डेढ़ घंटे लंबा वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने जान देने के कारण बताते हुए बताया कि कैसे वो सिस्टम के आगे हार गया? अपने वीडियो में पत्नी से परेशान अतुल सुभाष ने देश के कानूनों के प्रति भी अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि यहां सिर्फ महिलाओं के लिए कानून है, हमारे जैसे लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। मुझपर झूठा केस दर्ज किया गया है, लेकिन मैं अपनी पत्नी को पैसा देने की बजाय मरना पसंद करूंगा। मैं कमाऊंगा और वह मुझे प्रताड़ित करके मुझसे पैसे लेगी यह अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा। अतुल ने वीडियो में बताया कि कोर्ट में जज के सामने उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कैसे इल्जाम लगाए हैं मेरे परिवार पे। मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा है। ये खुद घर छोड़कर गई है। मुझे और मेरी फैमिली को हैरस कर रही है। मुझे बैंग्लोर से जौनपुर आना पड़ता है। इस पर जज ने जवाब दिया, क्या हो गया केस डाल दिया तो तुम्हारी पत्नी है। अतुल के आरोप के मुताबिक फैमिली कोर्ट में जज ने मामला निपटवाने के पांच लाख रुपये मांगे, दावा है कि 2 साल में 120 बार पेशी पर कोर्ट में जाना पड़ा।

23 पन्नों की सुसाइड नोट में लिखी अपनी प्रताड़ना की कहानी
अतुल ने जो 23 पन्नों का नोट छोड़ा है, उसमें उसने पत्नी निकिता से पहली मुलाकात और शादी की बात बताई है। इसी के साथ उसने ये भी बताया है कि उसे ससुराल वालों ने किस तरह से प्रताड़ित किया। अतुल ने नोट में लिखा है कि वह पहली बार निकिता से ऑनलाइन शादी वेबसाइट के माध्यम से मिला था। ये साल 2019 की बात है। इसके बाद साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली। अतुल ने बताया कि शादी के 2 साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर आप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए। पत्नी ने 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा। बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। पत्नी के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की एफआईआर दर्ज करा दी।

इसी साल पत्नी ने अतुल का बेंगलुरु स्थित घर छोड़ दिया और ये पूरा विवाद शुरू हो गया। अतुल ने लिखा है कि घर से जाने से पहले निकिता अपना तो सारा जेवरात ले गई बल्कि उसका भी सोना ले गई। यहां तक उसकी सोने की रिंग भी ले गई। सिर्फ 1 ही रिंग उसके पास बची, जो उसने हाथ में पहन रखी थी। अतुल सुभाष ने आरोप लगाया है उनकी पत्नी ने उनके के खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है।

अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। अतुल सुभाष का परिवार अचानक अपने बेटे, भाई के उस कदम को उठा लेने से टूट चुका है, उनकी मां, भाई हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु की मराठाहल्ली पुलिस ने उसके भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12