कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप(Kolkata Gangrape Case) की घटना ने पूरे बंगाल को झकझोर कर रख दिया है। मामले में कोलकाता पुलिस ने अब कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ताजा गिरफ्तारी ने इस केस की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा गार्ड को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कॉलेज में उसकी मौजूदगी कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।’
मुख्य आरोपी मोनोजीत TMC का नेता
इससे पहले कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार(Kolkata Gangrape Case) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रोमित मुखोपाध्याय (20) को गिरफ्तार किया है। मोनोजीत मिश्रा टीएमसी की स्टूडेंट विंग तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य है और इस कॉलेज में छात्र संघ की यूनिट का अध्यक्ष भी रहा है। ग्रेजुएशन के बाद भी मिश्रा का कॉलेज कैंपस में दबदबा था। मिश्रा के अलावा इस मामले में गिरफ्तार हुए जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी भी तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य हैं और मिश्रा के करीबी हैं। कोर्ट ने चारों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
शादी का प्रपोजल, मना करने पर रेप
पीड़िता का न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है। मेडिकल में सामूहिक दुष्कर्म(Kolkata Gangrape Case) की पुष्टि हुई है। छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने मोनोजीत के शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो उसने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटा। घसीटकर गार्ड रूम में ले गए। मोनोजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी बाहर पहरा दे रहे थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया और सुरक्षा गार्ड को उसके कमरे के बाहर बैठा दिया। पीड़िता ने शिकायत में यह भी कहा कि मोनोजीत ने उसके बॉयफ्रेंड को पीटने और माता पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी। शिकायत के अनुसार दरिंदों ने दुष्कर्म का मोबाइल फोन पर वीडियो भी बनाया। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।
25 जून की रात लॉ कॉलेज में युवती के साथ गैंगरेप
दक्षिण कोलकाता का साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून की रात एक युवती के साथ गैंगरेप(Kolkata Gangrape Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान और शुरुआती जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पूर्व छात्र नेता है, जबकि दो मौजूदा छात्र हैं। गार्ड पिनाकी बनर्जी को कस्बा पुलिस स्टेशन ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,कथित गैंगरेप के समय वह वहां मौजूद था। आरोपी के कहने पर वह अपने गार्ड रूम से बाहर चला गया और पीड़िता को अकेला छोड़ दिया। पीड़िता द्वारा बार-बार मदद के लिए कहने के बावजूद भी वह उसकी मदद करने में विफल रहा। सुरक्षा गार्ड होने के नाते वह कॉलेज की छात्रा को अपराध के दौरान सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 10