Lebanon Pager Blast: लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं। आज सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट हो रहे हैं। इसमें लैपटाप, वाकी-टॉकी और मोबाइल भी शामिल है। कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक जिन कम्युनिकेशन डिवाइसेस में विस्फोट हुआ है, वे हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो सेट ‘वॉकी-टॉकी’ हैं। धमाके उस समय हुए जब हिज्बुल्लाह के कमांडरों ने इन्हें हाथ में पकड़ा हुआ था। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वॉकी-टॉकी से हुए धमाके में सैकड़ों घायल
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक घंटे में बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में मोबाइल फोन के साथ ही अन्य उपकरण भी फट रहे हैं। कुछ इमारतों में आग लगनी शुरू हो गई है. पूरे दक्षिण लेबनान और बेरूत के दक्षिणी उपनगर में धमाकों की आवाजें आ रही हैं। राजधानी बेरूत के कई इलाकों में धमाकों की जानकारी सामने आई है। इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था।
लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है। इससे पहले ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे। ये पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते हैं। इन्हें इस साल की शुरुआत में लेबनान भेजा गया। मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया।
इसका बदला लिया जाएगा-हिजबुल्लाह
शीर्ष हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीददीन ने धमाकों को लेकर कहा कि संगठन बुरे समय का सामना कर रहा है, लेकिन इसका बदला लिया जाएगा। बता दें मंगलवार को हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 2 बच्चे शामिल है। इस हमले में 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत भी शामिल हैं।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 9
Views Today : 13