राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में 24 साल के युवक अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पिता बदर फरार चल रहा है। पुलिस इस संबंध में अरशद से पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया गया। इस मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में बेटे ने पिता के साथ वारदात की बात कबूली। कहा- पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
लखनऊ के होटल में 5 लोगों की लाश मिली
दरअसल, यहां एक होटल में 5 लोगों की लाश मिली। पांचों एक ही परिवार की महिलाएं थीं। हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही के परिवार के सदस्य ने अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। परिवार दो दिन पहले आगरा से लखनऊ पहुंचा था। 30 दिसंबर को परिवार ने होटल शरणजीत में कमरा किराए पर लिया. सोमवार सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई. फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी भी उस वक्त कमरे में ही मौजूद था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन वह यह भी कह रहा है कि सभी हत्याएं उसके पिता बदर ने की है और खुद भी आत्महत्या की बात कहकर वह भाग गया हैं। फ़िलहाल इस सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। पिता बदर की तलाश में टीमें भी लगा दी गई है।
आरोपी अरशद ने कबूला अपना गुनाह
जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार के मुताबिक अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसे आगे की पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी। आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। होटल रिकॉर्ड के मुताबिक परिवार ने 30 दिसंबर को चेक इन किया था. परिवार की पांच महिलाओं की हत्या की गई है। परिवार के एक सदस्य अरशद को गोरफ्तार किया गया है, जबकि मुखिया फरार है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12