बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है, जहां मगध एक्सप्रेस के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गए। ये हादसा बक्सर जिले में ट्विनिंग (टुड़ीगंज) गंज स्टेशन के पास धरौली में हुआ। हालांकि, पटरी से उतरने की बात अभी सत्यापित नहीं हो पा रही है। इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़ंकप मच चुका है. अभी हादसे में किसी प्रकार की जान माल की क्षति की खबर सामने नहीं आई है.
बक्सर-डीडीयू रेल खंड पर हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह के करीब 11 बजे रवाना हुई थी, लेकिन 5 मिनट बाद ही जब ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे निकली तो गांव धरौली के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया। पाइप टूटते ही ट्रेन के 2 हिस्से हो गए। जोरदार झटका लगा तो पीछे छूटी बोगियों के पैसेंजर चीखने चिल्लाने लगे।चीख पुकार सुनकर आगे जा चुकी बोगियों के लोगों ने ट्रेन रुकवाई, तब पायलट को ट्रेन के टूटने का पता चला।
रेल मंत्रालय ने हादसे को लेकर दिए जांच के आदेश
पायलट ने हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर टीम और कर्मचारी लेकर मौके पर पहुंचे। टेक्नीकल टीम ने प्रेशर पाइप जोड़ा और ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया, लेकिन हादसा होने से पैसेंजर भड़के हुए हैं। उन्होंने रेलवे विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंचे।वहीं, रेल मंत्रालय ने हादसे को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14