Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting Decision: प्रयागराज के महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और राज्य में निवेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। योगी कैबिनेट की बैठक में पास हुए अहम प्रस्तावों में प्रयागराज हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल, संगम के पास अरैल में भी एक सामानंतर पुल को मंजूरी शामिल है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है।
महाकुंभ नगर में योगी कैबिनेट की प्रमुख घोषणाएं
- तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- बागपत, कासगंज और हाथरस
- प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी होगा
- युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट दिए जाएंगे
- नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनेगी
- SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति
- गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
- वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा
- प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा
- वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा
- चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य
- महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा
- प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति
- प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी
- उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी
देश के विकास से जुड़ी कई नवीनगत योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़ी कई नवीनगत योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा हुई है। उनमें खासतौर पर प्रदेश सरकार के दो महत्वपूर्म मामले हैं, उनमें एयरोस्पेश डिफेंस से संबंधित पालिसी 2018 में बनाई गई थी, उसके पांच साल पूरे हो गए हैं, उसका फिर से नवनीकीरण होगा। दूसरा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को विस्तार दिया जाएगा। इससे मीरजापुर तक और रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे को विस्तार देंगे। मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे को सोनभद्र में नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा।
जनपद बलरामपुर में KGMU के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है… pic.twitter.com/mjGfbHYIHY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
बैठक में कई अहम फैसले पर लगी मुहर
बैठक में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस समेत रोजगार नीति को लेकर फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए प्रोत्साहनों की घोषणा करेगी। सीएम योगी ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के लिए नगर निगम बांड जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा इन तीन महत्वपूर्ण नगर निगमों में बांड जारी किए जाएंगे। अब तक हमने लखनऊ और गाजियाबाद के बांड जारी किए हैं। इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। ये नगर निगम की ब्रांडिंग और इसके विकास और नए विजन के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। सीएम योगी ने लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र की स्थापना की घोषणा की।
बैठक के बाद योगी कैबिनेट ने लगाई संगम में डुबकी
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और स्नान किया। संगम में नहाते समय सारे मंत्री खूब मस्ती करते हुए दिखे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सबसे आगे रहे।
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
भगवा वस्त्र पहने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट के संगम स्नान का नेतृत्व किया। मां गंगा की पूजा की गई और नाव में सवार मुख्यमंत्री योगी ने पक्षियों के लिए दाना फेंका। उसके बाद त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए। वहां पहुंचने के बाद कैबिनेट के सदस्यों ने संगम VIP घाट पर स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 2
Views Today : 2