प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचेंगे। जहां वो बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रोड शो का काशीवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनके रथ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे।
चार घंटे में छह किलोमीटर तक चलेगा रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो लंका चौराहे से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांस फाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। पीएम मोदी के रोड शो में गंगा आरती जैसी झलक भी दिखाई दे रही है. यहां एक मंच पर कई पुजारी सांस्कृतिक वेश पहने, हाथ में बड़े-बड़े दीप स्तंभ लिए आरती करते दिखे. इस दौरान शंख और घंटे की ध्वनि भी गूंज रही थी. उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत किया. काफिला जहां-जहां गुजर रहा है, लोग वहां हाथ उठाकर स्वागत कर रहे हैं.
रोड शो को देखते हुए कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
पीएम के रोड शो को देखते हुए कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं, कई रास्तों को वीवीआईपी मूवमेंट के लिए रिजर्व रखा गया है। ऐसे में अगर आप रोड शो के दौरान ऐसे रास्तों के उपयोग से बचे तो ज्यादा बेहतर होगा। रोड शो को देखते हुए पुलिस की ओर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके साथ-साथ पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है.
रोड शो में 150 किन्नर भी हुईं शामिल
रोड शो में भगवा कलर की साड़ी पहनी महिलाएं शामिल हुई हैं। हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के रोड शो का भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही रोड शो में शामिल होने के लिए प्रयागराज के 150 किन्नर वाराणसी पहुंचे हैं। इसमें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य स्वामी कौशल्या नंदन गिरि उर्फ टीना मां शामिल हैं। इनका कहना है कि किन्नर समुदाय के लोग प्रधानमंत्री और बीजेपी के साथ हैं।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14
One thought on “वाराणसी के ‘सांसद’ नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, अलग ही अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री”
Bahut acha..👍👍