दिल्ली स्थित ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में तीन की मौत के बाद यह मुद्दा मानसून और बजट सत्र के दौरान संसद में उठा। कार्यवाही के दौरान दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठाया गया। बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने दिल्ली सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने 27 जुलाई को IAS काेचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा था। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने स्टूडेंट्स की मौत की जवाबदेही की मांग की है। कोचिंग हादसे के अलावा आज दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी।
क्या ये सरकार बुलडोजर चलवाएगी- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बुलडोजर चलता है अवैध इमारतों पर। जहां अवैध इमारत बनती है वहां बुलडोजर चलता है क्या ये सरकार बुलडोजर चलवाएगी? अखिलेश ने कहा कि आखिरकार प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है तो आखिर जिम्मेदारी किसकी है? उनके खिलाफ कार्रवाई क्या हो रही है? हम तो यूपी से देख रहे हैं कि अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलता है तो आखिर ये सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं।
मामले की पूरी जांच होनी चाहिए- शशि थरुर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने केरल के उस छात्र के परिजनों से जाकर मुलाकात की है, जिसकी कोचिंग सेंटर हादसे में मौत हुई है। मुझे पता चला है कि यहां पर कई इमारतों को नियमों का पालन किए बिना वहां कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने मुझे दिखाया कि किस तरह के एक बिल्डिंग को एमसीडी की तरफ से कोचिंग सेंटर के लिए हरी झंडी मिली है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।
दिल्ली सरकार की लापरवाही से गई बच्चों की जान-बांसुरी
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के ये छात्र दिल्ली में आईएएस बनने आए थे. मगर दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई. आम आदमी पार्टी के नजरअंदाजी की वजह से इन छात्रों की मौत हुई है. 10 साल से आप की सरकार है. यहां पर दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है.
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। दरअसल, शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश के दौरान इस बेसमेंट में पानी भर गया था। बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थी। ऐसे में घटना के वक्त बेसमेंट में करीब 30 छात्र मौजूद थे। तभी बेसमेंट में करीब 10-12 फीट पानी भर गया। इसके चलते कई छात्र इसमें फंस गए थे. इनमें से कुछ छात्रों को रस्सी डालकर निकाल लिया या था। जबकि तीन छात्रों की मौत डूबने से हो गई थी।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14