पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव और बढ़ता दिख रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात भी नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया।पाकिस्तान ने लगातार नौवें दिन सीमा रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की तरफ से भी उसे करारा जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के उरी, कुपवाड़ा और जम्मू के अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई।
9 दिनों से लगातार LoC पर सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान पिछले 9 दिनों से लगातार LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 02 और 03 मई 2025 की रात को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। दिन के उजाले में चेहरा छिपा रहा पाकिस्तान रात में अंधेरा गहराते ही गोलीबारी करने में लग जाता है। वह एलओसी से सटे छह में से पांच जिलों में पिछले आठ दिन से गोलीबारी कर रहा है। गुरुवार की रात में भी उसने फायरिंग की। शुक्रवार को तड़के तक रुक-रुककर गोलीबारी की जाती रही, जिसका भारतीय सेना ने संयमित होकर करारा जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर में एलओसी से पांच जिले लगते हैं और अब शनिवार को भी पाक सैनिकों ने सीमा पर गोलीबारी की।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी LoC पर टेंशन
पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों की गोलीबारी में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी। इसके बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। PM मोदी कह चुके हैं कि सेना को एक्शन लेने की खुली छूट है। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग और घुसपैठ की घटनाओं पर चर्चा की गई। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल की रात से LoC के विभिन्न क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी थी, जो अब तक लगातार जारी है। उसी दिन भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित करने की घोषणा की थी।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12