पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान(Pakistan) की सेनाएं आमने-सामने थीं और चार दिन तक चले संघर्ष चला। भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस हमले के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया था और भारत के कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन यह कोशिश भी नाकाम हुई। इसी जवाब में भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया। इस बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य जगहों पर हमला किया।
‘आधी रात असीम मुनीर ने फोन लगाया और कहा…’
शुक्रवार को पाकिस्तान(Pakistan) स्मारक पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि 10 मई को लगभग 2:30 बजे, जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सुरक्षित लाइन पर कॉल किया और मुझे सूचित किया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया है। हमारी वायु सेना ने हमारे देश को बचाने के लिए घरेलू तकनीक का इस्तेमाल किया, और उन्होंने चीनी जेट पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने खुद स्वीकार किया है कि उनको आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर के साथ जगाया गया था।
पाकिस्तान का VVIP और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है नूर खान
इस्लामाबाद के करीब स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के ऑपरेशन्स में मदद करता है और देश के टॉप VVIP एयर ट्रांसपोर्ट के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। नूर खान कोई साधारण एयरबेस नहीं है। यह पाकिस्तान(Pakistan) के VVIP और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है। इस्लामाबाद से इसकी निकटता और इसका डबल रोल एयरबेस को पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील हवाई ठिकानों में से एक बनाती है। स्पेस कंपनी सैटलॉजिक की सैटेलाइट तस्वीरें, पाकिस्तान के सबसे हाई प्रोफाइल एयर बेस पर हुई घटनाओं को लेकर नया खुलासा करती हैं। अब तक हमलों के बाद उपलब्ध सभी सैटेलाइट तस्वीरों से यह बात जाहिर होती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था और किसी भी जगह पर कोई भी टारगेट चूकता हुआ नहीं दिखाई देता है।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने शुरु किया था ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाते हुए जवाबी कार्रवाई में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान(Pakistan) के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढाँचे को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों का प्रयास किया, जिसके बाद भारत ने एक समन्वित हमला किया और पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 3
Views Today : 3