कमाई में बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 नंबर-1
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 12वें दिन 27.75 करोड़ की कमाई की है। दूसरे सोमवार को पुष्पा 2 की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे सोमवार की कमाई के मामले में पुष्पा 2 अब भी सबसे ऊपर है और इसने ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘जवान’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज थिएटर्स में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्मों का ट्रेंड ये रहा है कि सबसे ज्यादा कमाई पहले वीकेंड में वीकेंड में होती है और उसके बाद घटती ही चली जाती है. दूसरे वीकेंड तक आते-आते फिल्मों की रफ्तार काफी कम हो जाती है. मगर ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड-फायर बनी हुई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 देश ही नहीं दुनिया में बवाल काट रही है।
दूसरे वीकेंड में भी नहीं झुका पुष्पा-2
10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म 76.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 900 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी। अपने डायलॉग की तरह ‘पुष्पाराज’ ने यह साबित कर दिया है कि वह कलेक्शन के मामले में भी नहीं झुकेगा। वहीं फिल्म हिंदी पट्टी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। साथ ही हिंदी संस्करण के साथ सबसे तेज 500 करोड़ रुपये की क्लब में शामिल होने वाली फिल्म भी बनी। बता दें कि 12 दिनों में पुष्पा 2 ने तेलुगु में 287.05 करोड़, हिंदी में 573.1 करोड़, तमिल में 49.4 करोड़, कन्नड़ में 6.7 करोड़ और मलयालम में 13.6 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म की झोली में हुई 120O करोड़ से भी ज्यादा की बारिश
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 1322 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा 2 के इंडियन कलेक्शन की बात करें तो ये 1000 करोड़ के बहुत ही करीब है. फिल्म अब तक 929 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने में अब इसे ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। पुष्पा 2 की बात करें तो अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म के लिए फैंस दीवाने हैं. पहले पार्ट से बहुत ज्यादा प्यार दूसरे पार्ट को मिल रहा है… देखने वाली बात होगी आने वाले दिनों में पुष्पा 2 और कितने रिकॉड अपने नाम करती है
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12