विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Himachal Pradesh में बारिश ने मचाई तबाही, 285 सड़कें बंद जनजीवन बेहाल, रेड अलर्ट जारी

Himachal Pradesh Rains

देश भर में मानसून इस बार अपने सामान्य तिथि से 1 सप्ताह पहले दस्तक दे दिया है। मानसून के आने से अधिकांश राज्यों तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। लोगों को जहां भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है लेकिन पहाड़ी राज्यों में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। यहां भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh ) में भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं सामने आ रही है। आज भी हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आज किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है।

285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है। लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर(Himachal Pradesh ) की 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मानसून के बाद से राज्य में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3 ने जान गंवाई है। हिमाचल(Himachal Pradesh ) के मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलौट की भुभु जोत टनल के पास सोमवार सुबह लैंडस्लाइड हो गया। इससे टनल के अंदर 5 घंटे तक कई गाड़ियां फंसी रहीं। अलर्ट के चलते आज हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। रविवार को कांगड़ा, शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द रहीं। प्रदेश में 612 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद हो गए और 6 पेयजल योजनाएं हांफ गईं। उधर, पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक बाधित रहा।

दक्षिण हिमाचल में रेड अलर्ट जारी

आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh ) में आज कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान तूफान चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा चंबा और कुल्लू में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा, ‘‘सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।’’

 

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस