चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy) जीतने से टीम इंडिया(Team India) एक जीत दूर है। अबतक कैप्टन रोहित(Rohit Sharma) की सेना जीत के रथ पर सवार है। आखिरी मुकाबला 9 मार्च को फाइनल(Champions Trophy Final) में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। कंगारुओं के खिलाफ मिली इस यादगार जीत में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) का अहम रोल रहा था। जिन्होंने इस अहम मुकाबले में शानदार 3 विकेट चटकाए। लेकिन इसी मैच के दौरान ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शमी मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि ये तस्वीर रमजान महीने की है। कई मौलाना शमी द्वारा रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं।
रोजा ना रखने पर भड़के मौलाना
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी(Maulana) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) से नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, जो गुनाह है। शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। इनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए था। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुरुवार को वीडियो जारी किया। जिसमें वो कह रहे हैं कि शरीयत(Shariyat) के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) ने रोजा न रखकर बड़ा गुनाह किया है। शरियत की नजर में मोहम्मद शमी मुजरिम है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगे। इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है। क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए। मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।
यह भी पढ़े- कांग्रेस प्रवक्ता ने टीम इंडिया के कप्तान को कहा ‘मोटा’ और बेकार, भड़के क्रिकेट फैंस
चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-2 विकेट टेकर हैं। वे 4 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाल रखी है। राणा अभी नए हैं और पांड्या ऑलराउंडर है, जो आमतौर पर वनडे मैच में 10 ओवर नहीं डालते। शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए हैं। शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 11