संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। वाद-विवाद जारी है इसी बीच सत्र के दौरान लोकसभा में हुए हंगामे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। सदन में आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी बहस हो गई। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीच बचाव किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदस्यों को विषय पर ही बोलना चाहिए। उन्होंने सिंधिया और बनर्जी दोनों को चुप कराने की कोशिश की।
कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को कहा ‘लेडी किलर’
दरअसल, आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा के दौरान बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। बहस के दौरान विधेयक पर बोलते हुए बनर्जी ने कुछ बोल रहे थे इसी दौरान सिंधिया ने कहा कैसे इनके चेहरे पर खलबली मची हुई है। बस इसी बात पर बनर्जी नाराज हो गए और सिंधिया के खिलाफ हमलावर हो गए। इस पर कल्याण बनर्जी बोले, ‘सिंधिया जी आप बहुत सुंदर दिखते हैं, तो ये नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आप विलेन भी हो सकते हैं। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को ‘लेडी किलर’ तक कह दिया। सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसके बाद संसद में हंगामा हो गया। ज्योदिरादित्य सिंधिया ने बनर्जी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये निजी हमला है। सिंधिया ने कहा कि बनर्जी का आरोप महिलाओं का भी अपमान है और वो इसे स्वीकार नहीं करते हैं। बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया।
संसद में हंगामे के बाद सियासत गरमाई
कल्याण बनर्जी की इस टिप्पणी के बाद अब सियासत भी गरमा गई है।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस बयान को गंभीर रूप से अस्वीकार्य बताया और बनर्जी की माफी ठुकरा दी। उन्होंने कहा कि हम यहां राष्ट्र के विकास के लिए आते हैं। लेकिन यदि आप व्यक्तिगत हमले करेंगे तो प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रहिए। सिंधिया ने संसद में गरिमा और सम्मान बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। भाजपा की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की है। उन्होंने रिजिजू को मामले से अवगत कराते हुए अपना विरोध जताया है। महिला सांसदों की मांग है कि सत्र के शेष भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित कर दिया जाए। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 3
Views Today : 3