देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है। यूपी से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है। मथुरा और वृंदावन में भव्य समारोह की तैयारियां हैं और यहां का नजारा देखते ही बनता है। भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में भाव विह्लल हो रहे हैं और भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है।
आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
वहीं,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। CM योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
जय कन्हैया लाल की!
कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन… pic.twitter.com/GL566csG3m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
मथुरा में जन्माष्टमी के भव्य समारोह की तैयारियां

इस्कॉन मंदिरों में उमड़े भक्त
वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई शहरों के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। भक्तों के लिए भी खास भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उनके बैठने के लिए एक मैदान तैयार किया गया है। यहां हर बार कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बिरला मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा। साथ ही विशेष पोशाक पहनाकर उनका श्रृंगार भी किया जाएगा।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14