रामनवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु(Tamilnadu) को कई बड़ी सौगातें दीं। रामेश्वरम (तमिलनाडु) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में 700 करोड़ की लागत से बने एशिया के पहले वर्टिकल सी ब्रिज का रविवार को उद्घाटन किया और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु(Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कि केंद्र सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में तमिलनाडु(Tamilnadu) को अधिक धनराशि दी है, लेकिन कुछ लोग इस लेकर रोते ही रहते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी निशाना साधा।
‘तमिलनाडु के नेता तमिल में हस्ताक्षर भी नहीं करते’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किए और वहां मौजूद लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं। भाषण के दौरान उन्होंने तमिल भाषा, विरासत और संस्कृति पर विशेष जोर दिया, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भाषा को लेकर तंज कसना भी नहीं भूले। PM ने कहा- मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे डॉक्टरी की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं। पीएम मोदी ने आगेकहा कि केंद्र सरकार के पास चेन्नई से रोज कई चिट्ठियां आती हैं, लेकिन हैरत होती है कि उनपर तमिलनाडु (Tamilnadu) के नेता तमिल में हस्ताक्षर भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि अगर वाकई गर्व है तो तमिल में हस्ताक्षर किए जाने चाहिए।
पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का खासियत भी गिनाई
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु(Tamilnadu) में ₹8300 करोड़ की सड़क और रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से न केवल राज्य में यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अब हजारों साल पुराना नगर रामेश्वरम 21वीं सदी की इंजीनियरिंग से जुड़ चुका है। रामेश्वरम में पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर बना है। इसकी खासियत यह है कि जब जहाज इस पुल के नीचे से गुजरते हैं, तो इसका हिस्सा ऊपर उठाया जा सकता है। इससे समुद्री यातायात और रेलवे ट्रैफिक दोनों को बेहतर सुविधा मिलती है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 11