न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। BCCI ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।चयन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले स्क्वॉड को ही बरकरार रखा है। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया का कोई उपकप्तान नहीं था। लेकिन इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं मोहम्मद शमी, जिनको लेकर उम्मीद थी कि वो इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
🚨NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank Test series against New Zealand announced.
Details 🔽 #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
चार खिलाड़ी ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल
भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने चार अन्य खिलाड़ियों को भी ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल किया है। ट्रैवल रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के साथ नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जुड़े हैं। नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव ने अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए नहीं खेला है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। बीसीसीआई ने तीन तेज गेंदबाजों को ट्रैवल रिजर्व में शामिल किया है। इससे यह तो साफ है कि इस सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी तैयारी की जा रही है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच पुणे में खेला जाना है। यह मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 01 नवंबर को खेला जाएगा। जिसका आयोजन मुंबई में किया जाएगा। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर मौजूद है और भारतीय टीम अपने इस स्थान को बरकरार रखना चाहेगी।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14