विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Team India Head Coach: ये खिलाड़ी हो सकता है भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच, BCCI को भी पसंद

Stefen Flemming can be the next coach of the Indian cricket team, BCCI also likes him

T-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की विदाई होनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( BCCI) ने नया हेड कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। BCCI ने भारतीय टीम के लिए नए कोच के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं और आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 मई सेट की गई है. इस बीच खबर है कि राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी विदेशी कोच हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बीसीसीआई यह जिम्मेदारी देना चाहता है। फ्लेमिंग लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच हैं। टीम 5 बार खिताब जीती है।

तीनों प्रारूप के लिए सिर्फ एक कोच की तलाश

बीसीसीआई सचिव जय शाह साफ कर चुके हैं कि अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच नहीं होगा। ऐसे में तीनों प्रारूप के लिए सिर्फ एक कोच की तलाश होगी, जो 3.5 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभालेगा। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह देखना बाकी है कि क्या फ्लेमिंग वास्तव में इस पद के लिए आवेदन करेंगे, जिसके लिए उन्हें साल में 10 महीने टीम के साथ रहना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में फ्लेमिंग का अहम योगदान

दरअसल फ्लेमिंग को कोच बनाने को लेकर बीसीसीआई की चाहत चौंकाने वाली नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में उनका मुख्य योगदान रहा है। ऐसे में बोर्ड में उनको काफी पंसद किया जा रहा है। क्रिकेट करियर के दौरान चतुर कप्तान होने के अलावा फ्लेमिंग ने आईपीएल में दिखाया है कि निरंतरता फ्रेंचाइजी को कितना सफल बना सकती है। वह लीग में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच हैं और उन्होंने सीएसके को पांच खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी दिलाई है। इसके अलावा, वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में भी कामयाब रहे हैं।

लैंगर , लक्ष्मण और गंभीर के नाम की भी चर्चा

फ्लेमिंग के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर और जस्टिन लैंगर जैसे क्रिकेटर इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। अगर लक्ष्मण भी आवेदन करते हैं तो वह भी बड़े दावेदार होंगे। 49 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीते तीन वर्षों से एनसीए की कमान संभाल रहे हैं। भारत ए और अंडर-19 टीम भी उन्हीं की निगरानी से गुजरती हैं। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वह भारतीय टीम के कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। वहीं जस्टिन लैंगर ने खुद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। लैंगर 2021 ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्वकप विजेता टीम के कोच भी थे।

Mukul Dwivedi
Author: Mukul Dwivedi

I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप हेडलाइंस