भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक BCCI ने इस मामले में गंभीर से संपर्क किया है। लेकिन जवाब में गंभीर का क्या रिएक्शन है इस पर अभी कोई खबर नहीं है। दरअसल टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक है। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल आगामी विश्व कप तक बढ़ाया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर आवेदन मंगाए मंगाए हैं जिसके लिए इच्छुक पूर्व खिलाड़ी 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
गौतम गंभीर से बीसीसीआई ने कोच बनने के लिए किया संपर्क
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अगला कोच बनाना चाहती है. गंभीर बीसीसीआई की Wishlist में टॉप पर हैं। 42 साल के गंभीर के पास किसी अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू टीम की कोचिंग का अनुभव नहीं है। वह IPL में दो फ़्रैंचाइज़ी के कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा ज़रूर रह चुके हैं। IPL 2022 और 2023 में वह लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मेंटोर थे और दोनों ही बार टीम ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई थी। इस साल भी उनकी टीम KKR प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद बीसीसीआई और गंभीर के बीच आगे की चर्चा होने की उम्मीद है. आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा जबकि कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद की है.
गंभीर के अलावा ये विदेशी खिलाड़ी भी रेस में
गौतम गंभीर के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग और रिकी पोंटिंग, जो वर्तमान में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग दे रहे हैं, वे भी कोच बनने के दावेदारों में हैं. भारतीय टीम के नए कोच की रेस में पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी चल रहा है.
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14