भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 21 गेंद शेष रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ओपनर शुभमन गिल रहे। पहले शमी ने गेंदबाजी में धार दिखाई और 5 विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी में गिल ने जोरदार अटैक किया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया।
एक छोर से गिरे विकेट दूसरे छोर पर अंगद बने गिल
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन गिल ने एक छोर पर ऐसा कब्जा किया कि सस्ते में आउट हुए विराट (22), श्रेयस अय्यर (15) के आउट होने का ज्यादा असर नहीं दिखा, लेकिन जब अक्षर (8) ने विकेट फेंका, तो भारतीय दर्शक जरूर चिंतित हो उठे, लेकिन गिल अपना काम लगातार करते रहे। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में शतक जड़ने वाले गिल ने उसी फॉर्म को यहाँ भी बरकरार रखा। उन्होंने स्थिति को देखते हुए अपना खेल जारी रखा और कोई खराब शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया। धीरे-धीरे वह टीम इंडिया को जीत के करीब लेकर गए।
गिल ने टीम इंडिया को न केवल जीत दिलाई, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। 125 गेंदों में उनका सैकड़ा आया, यह लगातार दूसरा शतक था। गिल को केएल राहुल का बढ़िया साथ मिला जिससे भारत ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को मिले दो विकेटों ने साबित किया कि दुबई की पिचों पर दूसरी पाली में भी स्पिनर आगे जलवा बिखेरेंगे। तस्कीन और मुसतिफजुर को एक-एक विकेट मिला।
शमी, हर्षित और अक्षर के आगे बंगाली शेर ढेर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज बेहद निराशाजनक रहा। टीम के 5 बल्लेबाज सिर्फ 35 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जेकर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम 228 रन बनाने में कामयाब रही। जेकर अली ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं, तौहीद हृदोय 100 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए, वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए. पटेल इस मैच में हैट्रिक लेने से भी चूक गए थे, क्योंकि रोहित शर्मा से कैच छूट गया था।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 3
Views Today : 3