उत्तर प्रदेस में होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां शामिल हैं। सात उम्मीदवारों वाली इस सूची में BJP ने करहल से सपा नेता और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गाजियाबाद से महानगर BJP अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सीसामऊ और मीरापुर, दो ऐसी सीटें हैं जहां से पार्टी ने अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। मीरापुर सीट रालोद के खाते में है। वहां पर रालोद अपना उम्मीदवार उतारेगी।
सबसे आखिर में जारी हुई बीजेपी की लिस्ट
भाजपा की जारी उम्मीदवारों की सूची में गाजिबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर, करहल से अनुजेश यादव, खैर से सरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया गया है। उपचुनाव के लिए भाजपा ने सबसे बाद में अपने उम्मीदवार फाइनल किए हैं।

BJP की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी। जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है. पिछली बार कटहरी की सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार लड़ा था। इसके अलावा निषाद पार्टी के उम्मीदवार को भाजपा ने मझवां की सीट पर अपने सिंबल पर लड़ाया था।
उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान
यूपी की 9 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। मतदान के बाद 23 नवंबर को इनके परिणाम घोषित किए जाएंगे। लोकसभा चुनावों में इन नौ सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई. सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14