बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी(VIP) चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या दरभंगा में उनके ही घर में कर दी गई है। पुलिस को घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत हालत में जीतन सहनी का शव मिला है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। हत्या के असल कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।
दरभंगा में घर पर क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या की है। घर पर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। वहीं दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है। जिस कमरे में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है।हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी। एसपी देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी।
मुकेश सहनी दरभंगा के लिए निकले
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकेश सहनी दरभंगा के लिए निकल चुके हैं। कहा जा रहा है कि वह पटना में ही थे. जैसे ही मंगलवार की सुबह हत्या के बारे में जानकारी मिली तो वो गांव के लिए रवाना हो गए हैं। वीआईपी के वरीय नेता देव ज्योति ने बताया कि कुछ देर पहले हमलोगों को जानकारी मिली है। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे क्या हो गया है। हमारे नेता मुकेश सहनी काफी आहत हैं। वह दरभंगा के लिए निकल चुके हैं। दरभंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।
बता दें कि 70 साल के जीतन सहनी गांव में बने घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे मुकेश और संतोष हैं। मुकेश बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। उनकी एक बेटी भी है, जिसकी शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहती है। मुकेश सहनी की पार्टी VIP JDU और कांग्रेस के साथ बिहार में बने महागठबंधन में शामिल है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ कई सभाएं की थीं।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 10
Views Today : 14