दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम छह बजे तक चलेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, LG वीके सक्सेना, राहुल गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वोट डाल चुके हैं। 9 बजे तक 8.10% वोटिंग हो चुकी है।
धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे वोटर
दिल्ली में शुरुआती 2 घंटों में वोटरों में जोश देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 8.10 % वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 10.70 प्रतिशत मतदान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीटों में हुआ है। वहीं, नई दिल्ली जिले की सीटों पर वोटिंग के प्रति वोटरों में सबसे कम रुझान देखने को मिल रहा है। यहां शुरुआती 2 घंटों में 6.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में वोटिंग प्रतिशत काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। साल 2015 के चुनाव में दिल्ली में बंपर वोटिंग देखने को मिली थी, तब लगभग 67.47% मतदान हुआ था. इसके बाद दिल्ली में 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटा… ये 62.60 प्रतिशत रहा था।
बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मुकाबले में हैं। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चुनाव के दिन सीआरपीएफ की 220 कंपनियां, होमगार्ड के 19,000 जवान और दिल्ली पुलिस के 35,626 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 8
Views Today : 12